ग्रेटर नोएडा में बारिश से प्रभावित पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट 133 रन बनाए, इस समय बारिश ने खलल डाला और फिर मैच शुरू नहीं हो पाया। डकवर्थ-लुईस नियम से अफगानिस्तान की टीम 11 रन से विजेता घोषित कर दी गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने शानदार शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग (60) और केविन ओ'ब्रायन (35) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इनके आउट होने पर एंड्रू बैलबर्नी (29) और हैरी टेक्टर (29*) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम का कुल स्कोर बीस ओवर में छह विकेट पर 172 रन पर पहुंचा दिया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए baangladeshi टीम घोषित
जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने भी जबरदस्त शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (23) और रह्मानुल्लाह गुरबाज (28) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। उनके बाद क्रीम जनत 6 और अशगर अफगान बिना खाता खोले आउट हुए और टीम मुश्किल में आ गई। यहाँ से शमिउल्लाह शिनवारी ने 28 और नजीबुल्लाह जाद्रान ने नाबाद 42 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। पंद्रह ओवर के बाद 133/5 रन बनाने के बाद मैदान पर बारिश शुरू हो गई तथा खेल रोक दिया गया। डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से अफगानिस्तान की टीम इस समय आयरलैंड से 11 रन आगे थी और उन्हें इसका फायदा मिला। बारिश जब लगातार जारी रही, तो अफगानिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 11 रन से विजेता घोषित किया गया। आयरलैंड के लिए सिमी सिंह ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।