AFG vs IRE- अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को 21 रनों से हराया, सीरीज में की 2-0 से अजेय बढ़त हासिल

अफगानिस्तान का जबरदस्त प्रदर्शन जारी
अफगानिस्तान का जबरदस्त प्रदर्शन जारी

अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में आयरलैंड को 21 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 163-6 का स्कोर ही बना पाई। मुजीब उर रहमान को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनके सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। हजरतुल्लाह जजाई (28) और रहमनुल्लाह गुरबाज (35) ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवरों में 57 रन जोड़े, लेकिन 76 तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए थे। यहां से कप्तान असगर अफगान और मोहम्मद नबी (17 गेंदों में 27 रन) ने 74 रनों तेज साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 तक लेकर गए।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

कप्तान अफगान अपने अर्धशतक से चूक गए और 28 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौको की मदद से 49 रन बनाकर 157 के स्कोर पर आउट हुए। अंत में गुलबदीन नैब (4 गेंदों में 13* रन) और नजीबुल्लाह जादरान (9 गेंदों में 16 रन) ने नाबाद रहते हुए बड़े शॉट खेलकर स्कोर को 184 तक पहुंचाया। आयरलैंड के लिए बॉयड रैंकिन, क्रेग यंग और गैरेथ डेलानी ने एक-एक विकेट लिया।

185 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और 7 ओवरों तक उन्होंंने 55 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। पॉल स्टर्लिंग (12) और केविन ओ'ब्रायन (19) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कप्तान एंडी बैलबर्नी ने हैरी टैक्टर के साथ मिलकर साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार लेकर गए, लेकिन 104 के स्कोर पर कप्तान के आउट हो गए। बैलबर्नी अपने अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। टैक्टर ने भी 37 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज तेज शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुआ। मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, तो राशिद खान, शापूर जादरान और गुलबदीन नैब को एक-एक विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर:

अफगानिस्तान: 184-4

आयरलैंड: 163-6

Quick Links