12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, तो रोहित शर्मा अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, इसी वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शुबमन गिल को भी टीम में मौका मिला है।
भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस टीम से मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल नहीं है और वो काफी समय से खेल रहे हैं, इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने चुनी अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन, महेंद्र सिंह धोनी और कोहली को नहीं किया शामिल
हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन तीनों ही चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। अब तीनों पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इसी वजह से टीम में उन्हें मौका दिया गया है। हार्दिक ने तो हाल ही में हुए डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली थी और साथ में गेंद के साथ विकेट भी चटकाए थे। उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।
न्यूजीलैंड दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ के ऊपर भारतीय टीम ने विश्वास बनाए रखा है और उन्हें वनडे टीम में फिर मौका दिया गया है। शॉ के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। आपको बता दें दोनों टीमों के बीच 12 मार्च को पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शुबमन गिल।