Afghanistan vs New Zealand Noida Test Match : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 9 सितंबर से खेला जाएगा। काफी समय के बाद अफगानिस्तान की टीम नोएडा में कोई मुकाबला खेलती नजर आएगी। फैंस के बीच भी इस मैच को लेकर काफी उत्साह है। खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले के टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के अंदर अफगानिस्तान टीम को लेकर कितना क्रेज है।
हालांकि इस टेस्ट मैच पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह से दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के पहले दिन का खेल शायद ना हो पाए। दरअसल नोएडा में काफी तेज बरसात हो रही है। रविवार को भी काफी बारिश नोएडा में हुई और इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम प्रैक्टिस तक नहीं कर पाई। इसकी जानकारी खुद न्यूजीलैंड बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बारिश की वजह से न्यूजीलैंड टीम नहीं कर पाई प्रैक्टिस
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट करके बताया कि बारिश की वजह से टीम प्रैक्टिस नहीं कर सकी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा,
नोएडा में आज और भी बारिश हुई। इसी वजह से ट्रेनिंग करना संभव नहीं था। अब कल के लिए उम्मीद यही है कि बरसात नहीं होगी और पहले दिन का खेल हो पाएगा।
अगर नोएडा में कल भी बारिश होती है तो मैच पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। नोएडा में 78 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जो फैंस टिकट लेकर मैच देखने जा रहे हैं, उनकी टेंशन बढ़ गई है। लोग इस मुकाबले का पूरी तरह लुत्फ उठाना चाहते हैं और इसी वजह से नहीं चाहेंगे कि बारिश खलल डाले। काफी दिनों के बाद अफगानिस्तान को लोग टेस्ट मैच में खेलते हुए देखेंगे। अफगानिस्तान ने जिस तरह का प्रदर्शन हाल ही में किया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो कड़ी टक्कर न्यूजीलैंड को दे सकते हैं।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान नहीं खेलेंगे। उनको इस एकमात्र मैच के लिए रेस्ट दिया गया है। राशिद अभी अपनी इंजरी से उबर रहे हैं।