शारजाह में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (AFG vs PAK) के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 92/9 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। ओपनर मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर चलते बने। अब्दुल्लाह शफ़ीक़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सैम अयूब ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रनों की पारी खेली। तैयब ताहिर के बल्ले से 16 रन आये। आज़म खान ने निराश किया और अपना खाता खोले बिना ही 41 के स्कोर पर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। कप्तान शादाब खान के बल्ले से 12 रन आये। फहीम अशरफ और नसीम शाह ने 2-2 रन बनाये। इमाद वसीम के बल्ले से 18 रन आये। इस तरह कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। अफगानिस्तान के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम को 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इब्राहिम जादरान 9 रन बनाकर इहसानुल्लाह का शिकार बने। गुलबदीन नैब अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रहमानुल्लाह गुरबाज भी 16 रन बनाकर 27 के स्कोर पर चलते बने। करीम जनत को 7 के निजी स्कोर पर इमाद वसीम ने चलता किया। यहाँ से मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान की जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। नबी के बल्ले से 38 रनों की नाबाद पारी आई, वहीं जादरान ने भी नाबाद 17 रन बनाये।
पहला मुकाबला जीतकर अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को शारजाह में ही खेला जायेगा। अफगानिस्तान का प्रयास सीरीज में अजेय बढ़त लेने का होगा, जबकि पाकिस्तान सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने का प्रयास करेगी।