वेस्टइंडीज ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 में अफगानिस्तान को 30 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 134/9 का स्कोर ही बना सकी। किरोन पोलार्ड (32* एवं 2 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले ही ओवर में मुजीब ने ब्रैंडन किंग (4) को आउट किया। इसके बाद एविन लुईस ने शिमरोन हेटमायर (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। लुईस ने 41 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 68 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान किरोन पोलार्ड ने 22 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया। दिनेश रामदीन ने 20 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब ने दो और राशिद खान, मुजीब उर रहमान एवं नवीन-उल-हक़ ने एक-एक विकेट लिया।
165 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम कभी जीतने की स्थिति में नहीं दिखी और इसी वजह से वेस्टइंडीज ने एकतरफा जीत हासिल की। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 27 से ज्यादा रन नहीं बना सका और सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सबसे ज्यादा 27 रन नजीबुल्लाह जादरान ने बनाये और प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच सकी।
वेस्टइंडीज की तरफ से केसरिक विलियम्स ने तीन, हेडन वॉल्श जूनियर और किरोन पोलार्ड ने दो-दो और जेसन होल्डर एवं शेल्डन कॉटरेल ने एक-एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज़ के लिए ब्रैंडन किंग (81वें खिलाड़ी) और हेडन वॉल्श जूनियर (82वें खिलाड़ी) एवं अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान (41वें खिलाड़ी) ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 164/5 (एविन लुईस 68, गुलबदीन नैब 2/24)
अफगानिस्तान: 134/9 (नजीबुल्लाह जादरान 27, केसरिक विलियम्स 3/17)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं