अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम को 48 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बा पाई।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और करीम जनत ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। उनके अलावा गुरबाज और असगर अफगान ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की। गुरबाज ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 गेंद पर 87 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले। अफ्गर अफगान ने 38 गेंद पर 55 रन बनाए। इस तरह अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे के लिए मुजराबानी और एनगरवा ने 2-2 विकेट चटकाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की। कामुनहुकुम्वे और मुसाकंदा ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। सीन विलियम्स बेहतर शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद जरूरी रन रेट बढ़ता चला गया और जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य से दूर होती गई। सिकन्दर रजा ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन 14 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए। पूरे ओवर खेलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम मुश्किल से 150 रन का आंकड़ा प्राप्त कर पाई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा फरीद मलिक और करीम जनत को भी 2-2 सफलताएँ मिली। रहमानुल्लाह गुरबाज को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
अफगानिस्तान: 198/5
जिम्बाब्वे: 150/7