टीम इंडिया से वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार, अब भारत के दोस्त से होगी साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज; जानें पूरा शेड्यूल

South Africa v Afghanistan - ICC Men
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी

South Africa Will Play an ODI series against Afghanistan in Sharjah: दक्षिण अफ्रीका की टीम को पिछले महीने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल में हार मिली थी। पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप को जीतने का सपना प्रोटियाज टीम का चकनाचूर हो गया था। लेकिन अब सभी खिलाड़ी फिर से अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार नजर आयेंगे। साउथ अफ्रीका सबसे पहले अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी तो उसके बाद टीम शारजाह के लिए उड़ान भरेगी।

अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेली जाएगी वनडे सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका टीम की सितंबर महीने में वनडे सीरीज में मेजबानी करती नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जायेंगे जोकि शारजाह के अंतरराष्ट्रीय मैदान पर आयोजित होंगे। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर को खेला जायेगा तो दूसरा 20 सितंबर को आयोजित होगा और अंतिम मुकाबला 22 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है। यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल 2 ही मुकाबले खेले गए हैं।

अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, आमने-सामने के रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ऐतिहासिक सीरीज का आयोजन होगा। पहली बार दोनों टीमें किसी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेंगी। वनडे में दोनों टीमों के मुकाबला वर्ल्ड कप 2019 और 2023 में केवल 2 बार हुए है, जिसमें प्रोटियाज टीम ने जीत हासिल की है। वनडे के अलावा टी20 फॉर्मेट में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ही इन दोनों टीमों के मुकाबले हुए हैं, जिसमें सभी में अफ़्रीकी टीम ने जीत हासिल की है। टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक दोनों टीमों का सामना नहीं हुआ है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगान को दी थी मात

दक्षिण अफ्रीका को भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब न मिला हो लेकिन एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को ही मात दी थी और पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications