पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए साल 2022 बेहद शानदार रहा। उनकी कप्तान में पाकिस्तान ने पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। पूरे साल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा रहा जिसके चलते बाबर ने आईसीसी (ICC) के कई बड़े अवार्ड अपने नाम किये। उन्हें क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं उन्हें वनडे टीम ऑफ़ द ईयर का कप्तान बनाया गया और वह टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर का भी हिस्सा हैं। बीते दिन (1 फरवरी) बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी से आधिकारिक तौर पर अपने आईसीसी पुरस्कार प्राप्त किये। इसके बाद, पाक कप्तान बाबर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की जिसमें वह अवार्ड्स और कैप के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,आप अपना खुद का जादू हैं।Babar Azam@babarazam258You are your own magic 🪄512244863You are your own magic 🪄 https://t.co/2VO1c4YZLnनजम सेठी ने इन अवार्ड्स को बाबर को सौंपते हुए उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की, जिसने देश को पहचान दिलाई है। सेठी ने 2023 सत्र के लिए कप्तान के अच्छे प्रदर्शन की भी कामना की और उम्मीद जताई कि टीम उनके नेतृत्व में 2023 वनडे विश्व कप में सफल प्रदर्शन करेगी।2022 में बाबर आजम का प्रदर्शनगौरतलब है कि बाबर आजम ने पिछले वर्ष तीनों प्रारूपों में कुल 44 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 54.12 की औसत से 2598 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 17 अर्धशतकीय पारियां भी आईं। 2022 में दो हजार से अधिक रन बनाने वाले बाबर इकलौते बल्लेबाज रहे।