PAK vs NZ: आगा सलमान ने शतक लगाकर ऑनर्स बोर्ड में दर्ज करवाया अपना नाम, PCB ने शेयर किया वीडियो 

Ankit
सलमान आगा ने पहली पारी में लगाया शतक
सलमान आगा ने पहली पारी में लगाया शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस समय खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज आगा सलमान (Agha Salman) ने शानदार शतक (103) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। इसके साथ ही उन्होंने कराची नेशनल स्टेडियम में टेस्ट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करवाया है।

दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें सलमान शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में अपना नाम लिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के ठीक नीचे अपना नाम लिख रहे हैं। PCB ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'आगा सलमान नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हुए।'

कराची टेस्ट में सलमान की बल्लेबाजी की बात करें तो, उन्होंने 155 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए। वह टिम साउथी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। अपना छठा टेस्ट खेल रहे सलमान के टेस्ट करियर का पहला शतक है। वह इससे पहले 62 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगा चुके थे।

इस समय खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए। सलमान के अलावा कप्तान बाबर आजम ने शतक (161) लगाया। इनके अलावा लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने भी 86 रन बनाए।

पाकिस्तान के अच्छे स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड ने भी पुख्ता जवाब दिया है। डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके कीवी टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई है। तीसरे दिन के पहले सत्र में कॉनवे 92 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं लैथम शतक जड़ने में कामयाब रहे। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 75 ओवर में 250 के करीब रन बना लिए थे और उनके दो ही विकट गिरे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now