Ahmad Shahzad Slams Pakistan Captain Shan Masood : पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से हार मिली, उसको लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स जमकर टीम की आलोचना कर रहे हैं। किसी ने कप्तान पर सवाल उठाए हैं। किसी ने गेंदबाजों पर निशाना साधा है तो किसी ने बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया है। इन सबके बीच पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज रहे अहमद शहजाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि लोग पाकिस्तान टीम से इतना ऊब चुके हैं कि जब भी टीम का मैच होता है तो लोग टीवी बंद कर देते हैं।
अहमद शहजाद ने एक वीडियो जारी करके पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस की आलोचना की। उन्होंने खासतौर पर टीम के कप्तान शान मसूद पर निशाना साधा। अहमद शहजाद के मुताबिक इस मैच में मसूद की कप्तानी काफी खराब रही। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी निराश किया लेकिन शान मसूद की कप्तानी में वो स्पार्क नहीं दिखा। उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना है और किस तरह की रणनीति बनानी है।
शान मसूद को कप्तानी करनी नहीं आती है - अहमद शहजाद
अहमद शहजाद के मुताबिक जब कप्तान को खुद चीजों के बारे में पता नहीं होगा तो फिर वो खिलाड़ियों से कैसे उनका बेस्ट निकलवा पाएंगे। शहजाद ने कहा,
पाकिस्तान का कहीं मैच होता है तो लोग टीवी बंद कर देते हैं। ये मैं आपको आवामी बात बता रहा हूं। अगर आप आवाम को जानने की कोशिश करें तो पता लगेगा कि लोग क्या बातें कर रहे हैं। आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं लेकिन आपका विजन समझ ही नहीं आ रहा है। पिच आपसे रीड नहीं हो रहा, स्पिनर्स आपने नहीं खिलाए और कॉन्फिडेंस में आकर गलत बहाने भी बना रहे हैं। आपकी अपनी खुद की परफॉर्मेंस कुछ नहीं है। आपने पूरे मैच में कोई लीडरशिप स्किल नहीं दिखाया। समझ आती है कि गेंदबाज और बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए लेकिन एक कप्तान के तौर पर आपने भी कुछ नहीं किया। टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ करने के लिए होता है लेकिन उसके लिए नॉलेज होना जरूरी है। जब आपको खुद ही नहीं पता तो खिलाड़ियों से क्या करवाएंगे।