बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर रविचंद्रन अश्विन का बयान, कहा इस तरह की पिच पर...

पाकिस्तान टीम को लेकर अश्विन की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान टीम को लेकर अश्विन की प्रतिक्रिया

Ashwin Statement On Pakistan Defeat vs Bangladesh : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह से पाकिस्तान की बैटिंग दूसरी पारी में धराशायी हो गई, इस पर अश्विन ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि टीमें इस तरह की पिच पर पूरी तरह से सरेंडर नहीं करती हैं, जिस तरह पाकिस्तान ने किया।

पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में शर्मनाक तरीके से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले की दूसरी पारी में पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और बांग्लादेश ने उनके ही घर में उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के नाम कई सारे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने आसानी से 30 रन के टार्गेट को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया - रविचंद्रन अश्विन

इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। उनके पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की काफी आलोचना की है। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा,

पहले तीन दिन के दौरान मैच पूरी तरह से स्लीप मोड में था। फिर अचानक से पाकिस्तान ने अपने सरप्राइज से मुझे चौंका दिया। मैं उस वक्त फ्लाइट लेने वाला था। जब मैंने मैच की हाईलाइट देखी तो एक चीज समझ आई कि खेल के आखिरी दिन टीम पूरी तरह से ढेर हो गई। मैंने यह चीज लंबे समय से नहीं देखी है। इस तरह की पिच पर टीमें सरेंडर नहीं करती हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मजबूत टीमें पहले बैटिंग करके बड़ा स्कोर बना देती हैं। पहले दो दिन के दौरान बैटिंग विकेट होती है। मैंने देखा कि इस पिच में कुछ नहीं था।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए कामरान गुलाम और अबरार अहमद को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आमिर जमाल की भी वापसी हुई है, जो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now