Pakistan Updated Squad For Second Test : पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुल मिलाकर तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जिस तरह से पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी, उससे सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरे मैच के लिए दो स्पिनर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा एक तेज गेंदबाज को भी उन्होंने वापस बुलाया है। हालांकि यह खिलाड़ी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही होम ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस हार के बाद से ही पाकिस्तान टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था और स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था। कप्तान शान मसूद की यह चाल उल्टी पड़ गई थी और तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते नजर आए थे।
अब इसी वजह से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए कामरान गुलाम और अबरार अहमद को टीम में शामिल किया है। इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए रिलीज कर दिया गया था। हालांकि अब इनकी वापसी हुई है और इस बात की भी संभावना है कि दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी इनको शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आमिर जमाल की भी वापसी हुई है। आमिर जमाल को पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से रेस्ट दिया गया था लेकिन अब दूसरे मुकाबले के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि वो दूसरे मैच में तभी खेल पाएंगे जब पूरी तरह से फिट होंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।