शाहीन अफरीदी को ड्रॉप किए जाने पर अहमद शहजाद भड़के, PCB की लगाई क्लास

Neeraj
Photo Credit: X@iamAhmadshahzad Snapshots
Photo Credit: X@iamAhmadshahzad Snapshots

Ahmad Shahzad Statement on Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले काफी समय से अपने खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार आलोचना का सामना कर रही है। इस वजह फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी पीसीबी को खरी-खोटी सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बांग्लादेश की मेजबानी करते हुए भी पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट के लिए अपने प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 12 सदस्यीय स्क्वाड से ड्राप कर दिया। हालांकि, पीसीबी के इस फैसले से अहमद शहजाद बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

एक बार फिर PCB पर फूटा अहमद शहजाद का गुस्सा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भी रावलपिंडी में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत आज से होगी। इस मुकाबले से पहले गुरुवार की शाम पाकिस्तान ने अपने 12 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें अफरीदी का नाम नहीं था। इसका मतलब वह दूसरे टेस्ट में बेंच पर बैठे नजर आएंगे।

अफरीदी के संदर्भ में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शहजाद ने कहा, 'आप (पाकिस्तान टीम) जिम्बाब्वे से हारे, आयरलैंड से हारे, यूएसए से हारे, इंडिया से हारे और अब बांग्लादेश से हारे, क्या इन सब चीजों का जिम्मेदार सिर्फ शाहीन अफरीदी है। सिर्फ शाहीन को दोषी ठहरना सही नहीं होगा। उन सभी को कटघरे में लेकर आएं, जो इन सभी चीजों में शामिल थे। हालांकि, उनका परफॉरमेंस खराब रहा और उनके एटीट्यूड में दिक्कत है। अपने उन्हें ड्राप करके बहुत अच्छा किया, लेकिन बाकी लोगों का क्या करना है, जो इन चीजों में दोषी हैं।'

शहजाद ने अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम और सैम अयूब की भी लगाई क्लास

इसके साथ शहजाद ने अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम और सैम अयूब के प्रदर्शन की भी बात की और कहा कि उनके प्रदर्शन के बारे में कब बात होगी। अकेले अफरीदी को बाहर करने से पाकिस्तान टीम किसी सही दिशा में नहीं जाएगी। आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे। जिनका भी प्रदर्शन शर्मनाक रहा है, उनको कटघरे में लाना पड़ेगा, क्योंकि कोई भी मुल्क और क्रिकेट से बड़ा नहीं है यहां। अब समय आ गया कि किसी एक की बजाय सब को कठघरे में खड़ा किया जाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now