'भारत अब कभी...,' अहमद शहजाद ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को लेकर दी प्रतिक्रिया; PCB पर निकली भड़ास 

India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty

Ahmed Shehzad slams PCB for agreeing to the hybrid model for CT 2025: लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने रूख में बदलाव किया और इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने के लिए सहमति व्यक्त की। इसके तहत टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए पाकिस्तान नहीं जाना होगा और उसके मैचों का आयोजना न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। इस चीज को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पीसीबी की आलोचना की है और कहा कि उनके बोर्ड ने भारत को पाकिस्तान बुलाने का सुनहरा अवसर गंवा दिया।

Ad

भारत ने शुरुआत से ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ना जाने का रूख अपना रखा था और इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट को कराए जाने की चर्चा हो रही थी। इसी वजह से आईसीसी ने भी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने की घोषणा कर दी, साथ ही यह भी ऐलान किया कि 2027 तक होने वाले सभी आईसीसी इवेंट जिनकी मेजबानी भारत के पास है, उनमें पाकिस्तान भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल से खुश नहीं हैं अहमद शहजाद

आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर कराये जाने की घोषणा के बाद, अहमद शहजाद ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी और पीसीबी पर निशाना साधा।

उन्होंने नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर कहा:

"पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। आईसीसी पीछे नहीं हट सकता। मुझे लगता है कि पीसीबी ने मौका गंवा दिया है। हमें भूल जाना चाहिए कि भारतीय टीम अब कभी पाकिस्तान आएगी। बस इसे भूल जाओ। भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी टूर्नामेंट था।"

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन बंद है। ये दोनों देश अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने कई बार भारत आकर मैच खेले हैं लेकिन टीम इंडिया लगभग 16 साल से पाकिस्तान नहीं गई है। इसी वजह से पाकिस्तान बोर्ड चाहता था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बहाने ही भारत उनके देश आए लेकिन एक बार फिर उन्हें निराश होना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications