Ahmed Shehzad on India vs Pakistan Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को भेजने से इनकार करने के बाद आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल का जो प्रस्ताव रखा था, उसे भी अब पूरी तरह से मान लिया गया है। अब फरवरी-मार्च 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर होगा।
हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी के द्वारा दिया गया ग्रीन सिग्नल लगता है कि पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स को पच नहीं रहा है। तभी तो इन पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही है। जिसमें पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे अहमद शहजाद ने एक बड़ा बयान देते हुए बहुत ही अजीबोगरीब सलाह दी है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद की अजीब सलाह
जी हां... पाकिस्तान के ‘विराट कोहली’ यानी अहमद शहजाद ने एक बहुत ही विचित्र सलाह दी है, जिन्होंने ये कह दिया है कि अब दोनों ही देशों के बॉर्डर पर एक स्टेडियम का निर्णाण करें और एक तरफ से पाकिस्तानी प्लेयर्स एन्ट्री करें तो दूसरी तरफ से भारतीय प्लेयर्स एन्ट्री करें और फिर एक साथ मैच खेलें।
अहमद शहजाद ने एक यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि,
"पाकिस्तान के पास टीम इंडिया की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था कि 2025 में पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगी। आईसीसी अपनी जुबान से पीछे नहीं हट सकता था। मेरे हिसाब से पीसीबी ने एक सुनहरा मौका गंवा दिया है। अब शायद ही कभी टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। इसे भूल जाना ही सही है। टीम इंडिया को पाकिस्तान में लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी टूर्नामेंट था।"
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बड़ी अजीबो-गरीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि,
"मैंने एक पॉडकास्ट किया था, जहां सीमा रेखा पर एक स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया था। स्टेडियम का एक गेट भारत की तरफ, जबकि दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ खुलेगा। दोनों देशों के खिलाड़ी अपनी-अपनी गेट की तरफ एंट्री लेंगे और खेलेंगे। हालांकि, तब भी बीसीसीआई और उनकी मौजूदा सरकार की तरफ से समस्याएं ही रहेंगी जब उनके खिलाड़ी हमारे खिलाफ मैदान में उतरेंगे।"