पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अहम टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, पीसीबी पर साधा निशाना

South Africa v Pakistan - 2015 ICC Cricket World Cup - Source: Getty
वहाब रियाज के साथ अहमद शहजाद

Ahmad Shahzad Slams PCB: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहे अहमद शहजाद लगातार किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालिया तौर पर उन्होंने पाकिस्तान टीम के मैचों को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भी पाकिस्तान का मैच आता है, तो लोग टीवी बंद कर देते हैं। शहजाद का यह बयान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद आया था। वहीं, एक बार फिर शहजाद ने ट्वीट करते हुए पीसीबी को जमकर लताड़ लगाई है।

अहमद शहजाद ने घरेलू क्रिकेट में अनदेखी और भेदभाव को लेकर पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही घरेलू क्रिकेट चैंपियंस कप में न खेलने की बात भी कही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"मैंने भारी मन से घरेलू क्रिकेट चैंपियंस कप में नहीं खेलने का फैसला किया है। पीसीबी द्वारा घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ किया जा रहा पक्षपात, झूठे वायदे और अन्याय मुझे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। ऐसे समय में जब पाकिस्तान महंगाई और गरीबी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, उस दौरान पीसीबी ऐसे में मेंटरों पर 5 मिलियन रुपये बर्बाद कर रहा है, जो खेल के लिए कुछ भी नहीं करते हैं तथा टीम के असफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को अब तक के सबसे निचले स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है। पीसीबी दावा करता है कि उनके पास सर्जरी के उपकरण नहीं हैं, जो घरेलू खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा अपमान है। एक सच्चे पाकिस्तानी और क्रिकेट प्रेमी के रूप में मैं ऐसी चीजों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं कर सकता, जिसमें योग्यता की कोई कीमत न हो। इसीलिए मैं इसका हिस्सा बनने से इनकार करता हूं।"

पाकिस्तान के लिए 153 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं अहमद शहजाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पूर्व में हिस्सा रहे अहमद शहजाद ने कुल 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान शहजाद के नाम टेस्ट में 982 रन, वनडे में 2605 रन और टी20 क्रिकेट में 1471 रन दर्ज है। उन्होंने 99 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 42.80 की औसत से 6892 और 181 लिस्ट ए मुकाबलों में 41.72 की औसत से 7218 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications