चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में होगा बदलाव? PCB ने दिया बड़ा अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है (Photo Credit: X/@IGsgill, @MohsinnaqviC42)
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है (Photo Credit: X/@IGsgill, @MohsinnaqviC42)

Champoins Trophy 2025: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी से ही काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में फरवरी-मार्च में होना है। हालंकि, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ ना कुछ रिपोर्ट्स जरूर आ रही हैं। हाल ही में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन के शेड्यूल में बदलाव आ सकता है लेकिन अब इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से स्पष्टीकरण आया है और पीसीबी ने किसी भी तरह के बदलाव से इंकार कर दिया है।

मंगलवार (20 अगस्त) को एक मीडिया रिलीज के माध्यम से पीसीबी ने हाल ही में आई उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल में बदलाव का किया खंडन

अपने बयान में पीसीबी ने कहा कि यह निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की कल की बातचीत में की गई टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया है, जिसमें सुरक्षा चिंताओं के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखों में बदलाव की संभावना का दावा किया गया लेकिन ऐसा नहीं है।

बोर्ड ने आगे कहा कि पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मीडिया टॉक के दौरान, पीसीबी अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि तीन चुने गए स्टेडियमों का काम निर्धारित समय पर पूरा हो जाएगा, जिससे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए तत्परता सुनिश्चित होगी। पीसीबी अध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि कुछ घरेलू मैचों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन इसका चैंपियंस ट्रॉफी से लेना-देना नहीं है।

मेजबानी के लिए तैयार

बयान में आगे कहा गया कि पीसीबी पाकिस्तान के तीन प्रतिष्ठित वेन्यू पर विश्व स्तरीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो हमारे भावुक क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होगा। इसी वजह से पीसीबी ने पहले ही आईसीसी को ड्राफ्ट शेड्यूल सौंप दिया है, जिसकी प्रस्तावित तारीखें 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक होंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now