'दम है तो आकर खेलो'- पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत को पाकिस्तान में Champions Trophy खेलने का दिया चैलेंज, पाक टीम को बताया शेर

Photo Credit: X@Suhaibjutt1016 snapshots
Photo Credit: X@Suhaibjutt1016 snapshots

Tanvir Ahmed Champions Trophy Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में होना है, जिसके लिए पीसीबी तैयारियों में जुटा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से पहले ही मना किया हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेट हरभजन सिंह ने भी बोर्ड के इस फैसले का समर्थन किया था।

Ad

दूसरी पाकिस्तान के कई क्रिकेटर चाहते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उनके देश में आए, जिसके लिए वे सोशल मीडिया के जरिए आग्रह करते भी नजर दिखे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने तो टीम इंडिया को पाकिस्तान में आकर खेलने का खुला चैलेंज दे दिया है।

तनवीर अहमद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया शेर

दरअसल, हरभजन सिंह ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजना खतरनाक साबित हो सकता है। वहां आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। भज्जी के इस बयान से पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ वहां के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी मिर्ची लगी थी। तनवीर अहमद का नाम भी इनमें शामिल है।

अब सोशल मीडिया उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तनवीर कहते नजर आ रहे हैं कि हम लोग शेर हैं बाबू। हम लोग तेरे मुल्क में आकर खेलकर गए हैं। दम है तो आकर खेलो सिक्योरिटी देंगे, सब कुछ देंगे तुमको। आ तो सही एक दफा। ये सिर्फ हम जैसे पाकिस्तानी प्लयेरों का काम है भाई। सिर्फ पाकिस्तान के प्लेयर आते हैं और खेलकर चलते जाते हैं, चाहे जीते हारें या जैसी मर्जी क्रिकेट खेलें। वो इंडिया जाकर क्रिकेट खेलकर आए। इसे कहते हैं दलेर प्लेयर।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल

पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ड्राफ्ट पहले ही आईसीसी को भेज दिया है। अस्थाई कार्यक्रम के तहत टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जबकि फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। पीसीबी टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में आयोजित करवाना चाहता है। दूसरी तरफ, बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाना चाहता है। बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने टीम इंडिया के मुकाबले श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजित करवाने का प्रस्ताव रखा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications