PCB wants writtern proof from BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक ओर भारतीय बोर्ड पाकिस्तान जाने से मना कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पीसीबी चाहता है कि टीम इंडिया लंबे समय बाद उनके देश में क्रिकेट खेले। बीसीसीआई ने पकिस्तान ना जाने के पीछे हर बार भारत सरकार से अनुमति ना मिलने को वजह बताया है। इसलिए, इस बार पीसीबी ने बीसीसीआई से भारत सरकार के रूख को लेकर लिखित सबूत मांगा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह चाहता है कि बीसीसीआई लिखित सबूत दे कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार हैं, लेकिन भारतीय टीम का जाना मुश्किल लग रहा है।
पीसीबी ने बीसीसीआई से मांगा लिखित सबूत
आयोजन समिति के साथ मिलकर काम कर रहे पीसीबी के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया,
"अगर भारत सरकार अनुमति देने से इनकार करती है तो यह लिखित में होना चाहिए और बीसीसीआई के लिए यह पत्र आईसीसी को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। यह सच है कि हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बीसीसीआई को टूर्नामेंट से कम से कम 5-6 महीने पहले आईसीसी को पाकिस्तान यात्रा की अपनी योजना के बारे में लिखित में सूचित करना चाहिए।"
बता दें कि, पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल ड्राफ्ट पहले ही आईसीसी को सौंप दिया है, जिसके अनुसार टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और 9 मार्च को लाहौर में फाइनल के साथ समाप्त होगा। इसके अलावा, भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तो वे मैच भी लाहौर में ही आयोजित होंगे, जबकि भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 1 मार्च को होगा।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय टीम इंडिया की पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं है। यदि ऐसा होता है तो आईसीसी को पीसीबी को एक्स्ट्रा बजट देना होगा, ताकि वह दूसरी जगह पर भारत के मैच करा सकें। इस चीज की पीसीबी के सूत्र ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईसीसी मैनेजमेंट अतिरिक्त लागत की सिफारिश कर रहा है, क्योंकि यदि बाद में ऐसी स्थिति (भारतीय टीम का पाकिस्तान ना जाने की स्थिति) उत्पन्न होती है तो कुछ मैच पाकिस्तान के बाहर खेलने जरूरी हो जाएंगे।
बता दें कि, 19 जुलाई को कोलंबो में होने वाले आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में 'हाइब्रिड मॉडल' पर कोई चर्चा नहीं होगी। हालांकि, यहां पर बीसीसीआई का एजेंडा यह रहेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सभी मैच यूएई में खेलने को मंजूरी मिले। यदि ऐसा होता है तो आईसीसी को मेजबान बोर्ड को एक्स्ट्रा फंड देना होगा, जैसा कि पहले भी होता आया है।