Champions Trophy Update : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस वक्त दुविधा की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होगा। जबकि भारत की तरफ से खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसी बीच एक खबर ये भी आ रही है कि यूएई में भी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का आयोजन कराया जा सकता है।
दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। अगले साल पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। खबरों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी पाकिस्तान ने तैयार कर लिया है और भारत के मैचों की तारीख भी सामने आ गई है। हालांकि टीम इंडिया ने पिछले कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पिछले साल भी जब एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, तब इसे भारत की वजह से श्रीलंका में कराना पड़ा था और केवल कुछ ही मैच पाकिस्तान में खेले गए थे।
यूएई में खेला जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
पाकिस्तान की तरफ से तो कहा जा रहा है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना ही पड़ेगा। हालांकि हालिया जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का आयोजन हो सकता है। जिस तरह एशिया कप के दौरान श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों जगह मैच हुए थे। कुछ वैसा ही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी देखने को मिल सकता है। सिर्फ यही नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी यूएई में ही देखने को मिल सकता है।
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए तीन वेन्यू चुने हैं, जिनमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 20 तारीख को भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर होगी और ये मैच 21 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। पीसीबी ने अपनी तरफ से तो शेड्यूल तैयार कर लिया है लेकिन भारतीय टीम वहां जाएगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसी वजह से पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है।