Will India Team backs out from Champions Trophy 2025? आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी महीने में पाकिस्तान में होना तय है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को टूर्नामेंट का प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है, जिसमें तीन स्टेडियम में पूरा टूर्नामेंट आयोजित होगा। कराची, रावलपिंडी और लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एक सूत्र ने बताया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से क्रिकेट को लेकर विवाद शुरू हो गए है। यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो आईसीसी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को इसका फायदा मिल जायेगा।
भारत के न जाने से श्रीलंका टीम को मिलेगा बड़ा फायदा
आईसीसी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है यदि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर देती है तो आईसीसी बिना भारत के यह टूर्नामेंट करवाने के लिए तैयार नहीं होगा। क्योंकि इससे टूर्नामेंट की ब्रैंड वेल्यू कम हो जाएगी और यह एक फ्लॉप टूर्नामेंट साबित हो सकता है। लेकिन आईसीसी के पास एक अन्य रास्ता भी होगा। पिछले साल पाकिस्तान में ही एशिया कप का आयोजन होना था लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल से करवाया, जहाँ भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले तो पाकिस्तान में भी कुछ मुकाबलों का आयोजन हुआ था। आईसीसी इसी योजना से चैंपियंस ट्रॉफी को भी आयोजित कर सकती है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं इसलिए यह मुद्दा ज्यादा गर्मा गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में यदि भारत हिस्सा नहीं लेती है तो इसका सीधा फायदा श्रीलंका क्रिकेट टीम को होगा बता दें कि मेजबान पाकिस्तान समेत आईसीसी रैंकिंग की 7 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेंगी जिसमें श्रीलंका का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में आईसीसी पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित करने का फैसला लेगी तो टीम इंडिया हिस्सा नहीं ले पायेगी और वह टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगी जिसका फायदा श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिलेगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत के स्थान पर टूर्नामेंट में 8वीं टीम होगी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है पिछली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को फाइनल में मात दी थी और खिताब अपने नाम किया था।