Jay Shah Could be New ICC Chairman: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। खबरों के मुताबिक पीसीबी ने इसका शेड्यूल भी तैयार कर लिया है और केवल अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल ऐसी चर्चा चल रही है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी के अगले चेयरमैन बन सकते हैं।
आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होना है। खबरों के मुताबिक जय शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का मन बना रहे हैं। इसी वजह से वह बीसीसीआई सचिव के पद को छोड़ सकते हैं। अभी न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले आईसीसी के अध्यक्ष हैं। वो जय शाह के सपोर्ट के दम पर ही अध्यक्ष बने थे और अगर जय शाह चुनाव लड़ते हैं तो फिर वो दावेदारी से पीछे भी हट सकते हैं। इसी महीने कोलंबो में आईसीसी की एक बैठक होगी और तब ज्यादा तस्वीर साफ हो पाएगी कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनना चाहते हैं या नहीं।
अगर जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बने तो फिर पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। पाकिस्तान चाहता है कि भारत उनके देश में आकर चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले। उन्होंने टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। हालांकि भारत पिछले कई साल से पाकिस्तान नहीं गया है। इसी वजह से इस बार भी टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना कम ही है।
अगर टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया तो फिर पीसीबी आईसीसी से गुहार लगाएगी लेकिन अगर जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए तो फिर इस मामले में भारत को फायदा हो सकता है। हाल ही में खबर आई थी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और आईसीसी से खास डिमांड करेगी। बीसीसीआई आईसीसी से इंडिया के मैचों को दुबई या श्रीलंका में कराने के लिए कहेगी। यानि जिस तरह एशिया कप के दौरान भारत के मैचों का आयोजन श्रीलंका में हुआ था, कुछ वैसा ही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी हो सकता है।