Ahmad Shahzad On Pakistan Team Poor Batting: बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 172 रन पर ढेर हो गई और अब उनके सामने हार का खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 143 रन और चाहिए और उनके 10 विकेट भी बचे हैं। वहीं पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी को लेकर प्रमुख बल्लेबाज अहमद शहजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने एक बार फिर पाकिस्तान को तिगनी का नाच नचा दिया है।
दरअसल पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना पाई थी। जवाब में बांग्लादेश ने एक समय 26 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद 262 रन बना दिए थे। निचले क्रम में लिट्टन दास ने 138 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और मेहदी हसन मिराज ने 78 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थीं कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरी पारी में टीम 172 रन पर ही सिमट गई। आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की पारी खेली। बाबर आजम इस पारी में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 11 रन ही बना सके।
पाकिस्तानी बल्लेबाज बार-बार वही गलती दोहरा रहे हैं - अहमद शहजाद
वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर अहमद शहजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को फिर से तिगनी का नाच नचाया है। वही सेम शॉट सेलेक्शन जिस पर हम बात करते रहे हैं। जो टी20 वाली शॉट सेलेक्शन है, वो हमें देखने को मिली है। जिस्म से बल्ला काफी दूर है और पाकिस्तानी बल्लेबाज इसी तरह से आउट हो रहे हैं। खिलाड़ी टी20 और टी10 क्रिकेट में भी इस तरह से आउट नहीं होते हैं। आप टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से विकेट गंवा रहे हैं और अपनी गलतियों से सीख नहीं ले रहे हैं। शायद आप लोगों के अंदर वो स्किल ही नहीं है। या फिर ये कौम ही गलती कर रही है जो इतनी उम्मीद लगाकर बैठी है।