पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने विराट कोहली से तुलना को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी

Nitesh
Australia v Pakistan: Quarter Final - 2015 ICC Cricket World Cup
अहमद शहजाद काफी जबरदस्त बल्लेबाज थे

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के साथ उनकी तुलना करना सही नहीं है क्योंकि विराट कोहली की लाइफ काफी अलग है और उनकी लाइफ काफी अलग थी।

Ad

दरअसल अहमद शहजाद की तुलना अक्सर विराट कोहली से होती थी। कई सारे फैंस विराट कोहली के साथ उनकी तुलना करते थे कि अहमद शहजाद भी विराट कोहली की ही तरह स्टाइलिश बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली और मेरी तुलना करना सही नहीं है - अहमद शहजाद

हालांकि अहमद शहजाद को लगता है कि इस तरह की तुलना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी काफी अलग हैं। क्रिकेट पाकिस्तान पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'जब आप तुलना करने लगते हैं तो फिर ये चीजें काफी खिलाफ चली जाती हैं। दो मैचों के बाद ही आप पता नहीं कहां से कहां चले जाते हैं। तुलना हो ही नहीं हो सकती है क्योंकि दो अलग-अलग खिलाड़ी हैं। दो अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं। उनकी जिंदगी अलग तरीके से गुजर रही है। उनके पास धोनी था और मेरी जिंदगी अलग है। मैं हमेशा से कहता हूं, दो चीजें होती हैं जिससे आप क्रिकेट खेलते हो। एक होता है जब हर इंसान आपको सपोर्ट कर रहा हो और एक होता है जब हर इंसान आपको निकालने की कोशिश कर रहा हो।'

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक चार मैचों में 220 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications