रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ फैंस हार्दिक पांड्या (HardiK Pandya) को बू करते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वाकया गुजरात टाइटंस की पारी के 15वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया था। ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद जब पांड्या रन अप ले ही रहे थे कि मैदान पर कुत्ता घुस आया।
यह कुत्ता मैदान के चारों ओर भाग रहा था। पांड्या ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। इस कुत्ते ने काफी देर तक अन्य खिलाड़ियों को भी छकाया। कुत्ता जब बाउंड्री लाइन के पास दौड़ रहा था, उस दौरान कुछ फैंस 'हार्दिक-हार्दिक' के नारे लगाते नजर आये। इससे साफ़ पता चल रहा था कि जीटी के फैंस पांड्या से कितने ज्यादा नाराज हैं। हालाँकि, अंत में मैदानकर्मी उस कुत्ते को पकड़ने में सफल रहे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि पांड्या दो सीजन तक गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे। 17वें सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने कैश ट्रेड के जरिये पांड्या को खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया था। पांड्या के गुजरात की टीम को छोड़ने से जीटी के फैंस काफी गुस्सा हैं, यही वजह रही कि दाएं हाथ के ऑलराउंडर को बू किया गया।
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी में डेब्यू करते हुए हार्दिक पांड्या को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने पांच बार की विजेता मुंबई के विरुद्ध 6 रन से करीबी जीत हासिल करके अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।