3 इंटरनेशनल कप्तान जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं अनसोल्ड, एक ने हाल ही में रचा इतिहास

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

3 International captains who could go unsold in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसका वेन्यू सऊदी अरब का जेद्दाह शहर है। मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

इन खिलाड़ियों में विदेशी खिलाड़ियों की भी अच्छी खासी संख्या है, तो साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो इंटरनेशनल लेवल में अपनी टीमों के कप्तान हैं, लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं जो अनसोल्ड जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीमों के 3 कप्तान हैं लेकिन मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं।

3. चरिथ असलंका

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल टीम के स्टार खिलाड़ी चरिथ असलंका को वनडे और टी20 की कमान सौंपी। असलंका टीम को अपनी कप्तानी में लगातार कामयाबी दिला रहे हैं। वो अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी उतरने को तैयार हैं। श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी से योगदान देने की क्षमता रखने वाले चरिथ असलंका पर ऑक्शन में कोई टीम दांव खेलेगी, ऐसा तो नामुमकिन लग रहा है, क्योंकि उनसे बेहतर विकल्प भी उपलब्ध हैं।

2. टॉम लैथम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम ने हाल ही में इंडिया में कीवी टीम का डंका बजाया था। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। लेकिन टॉम लैथम टी20 फॉर्मेट के हिसाब से परफेक्ट नहीं बैठते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज का टेस्ट और वनडे में जैसा नाम रहा है, वैसा टी20 में नहीं है। ऐसे में साफ है कि लैथम मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।

1. एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस प्रोटियाज खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है। इंटरनेशनल ही नहीं बल्कि मार्करम का बल्ला तो आईपीएल के पिछले सीजन में भी नहीं चला था। वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए फ्लॉप ही रहे थे। ऐसे में मार्करम अगर अनसोल्ड हो जाएं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications