साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही प्रोटियाज टीम अपने ही घर में सीरीज हार गई। टीम को मिली इस हार को लेकर उनके नए कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में हार से वो दुखी हैं लेकिन फैंस के लिए ये काफी एंटरटेनिंग मुकाबला रहा।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भी हाई-स्कोरिंग रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 220/8 का स्कोर बनाया। निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 213 रन ही बना पाई। रीजा हेंड्रिक्स ने जरूर 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। एडेन मार्करम 18 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने पांच विकेट चटकाए।
हमारा टार्गेट वेस्टइंडीज को 200 के अंदर रोकना था - एडेन मार्करम
अपनी टीम को मिली इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जो न्यूट्रल फैंस हैं, ये उनके लिए काफी अच्छा मुकाबला रहा। मैच में ऐसा पल आया जब हम वेस्टइंडीज को 170-180 पर रोक सकते थे। 200 के अंदर उन्हें रोकना हमारा टार्गेट था। हालांकि इस तरह की पिचों पर बल्लेबाजों को रोकने के लिए आपको विकेट चाहिए होते हैं। आपको हमेशा अटैक करना होता है। ये मैच हारना अच्छा नहीं रहा और हम थोड़ा दुखी हैं।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला काफी हाई-स्कोरिंग रहा था और उस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई थी।