Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape, Qualifier 2: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार तीसरी बार SA20 लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने पार्ल रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने के बाद से ही रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब हो गया था। चोटिल पैट्रिक क्रूगर की जगह सनराइजर्स का हिस्सा बनने वाले टो डे जॉर्जी ने इस क्वालीफायर मुकाबले में केवल 49 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेल दी। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स का टॉप ऑर्डर काफी अच्छी लय में दिखा जो फाइनल से पहले उनके लिए अच्छा संकेत है। रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे जिसे सनराइजर्स ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल्स के लिए रुबिन हरमन ने 53 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए। रुबिन ने प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रॉयल्स के युवा ओपनर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 99 रन जोड़े। प्रिटोरियस ने केवल 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके एक छक्का शामिल रहे। यह प्रिटोरियस का प्रतियोगिता में तीसरा अर्धशतक था। हरमन ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। रॉयल्स को उनकी पारी के अंत में एंडिले फेहलुकवाओ (11 गेंदों पर नाबाद 22 रन) की शानदार पारी ने बढ़िया फिनिश दिलाई।
स्कोर का पीछा करते हुए जॉर्जी ने 11 चौकों और दो छक्के से सजी अपनी पारी में बेहतरीन क्लास दिखाई। साथी बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्डन हरमन ने जॉर्जी के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की शानदार साझेदारी की जिसने रॉयल्स को मैच से बाहर कर दिया। अपने भाई रुबिन हरमन से प्रेरणा लेते हुए जॉर्डन ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए मैच फिनिश किया। हरमन ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 48 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौरे और चार ही छक्के शामिल रहे।
यह निश्चित रूप से हरमन भाईयों के लिए एक स्पेशल रात थी, लेकिन रात औरेंज आर्मी की भी थी क्योंकि उन्होंने SA20 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।