Sunrisers Eastern Cape vs Joburg Super Kings: सेंचुरियन में बुधवार (5 फरवरी) को SA20 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शानदार जीत दर्ज की और हार के साथ जोबर्ग सुपर किंग्स को टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी। मैच में पहले खेलते हुए सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने 20 ओवर में 184/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 152/7 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह उसे 32 रनों से हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एडेन मार्करम की पारी की बदौलत SRH की फ्रेंचाइजी ने बनाया बड़ा स्कोर
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन इसका खास फायदा उसे नहीं हुआ और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत अच्छी रही। डेविड बेडिंघम ने टोनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। जॉर्जी ने 9 गेंदों में 14 रन बनाए, वहीं बेडिंघम ने 14 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद जॉर्डन हरमन और टॉम एबल कुछ खास नहीं कर पाए, दोनों क्रमशः 12 और 10 रन बनाकर आउट हो गए।
यहां से कप्तान एडेन मार्करम ने मोर्चा संभाला और उनका साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने दिया। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। स्टब्स ने 21 गेंदों में 26 रन बनाए, वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मार्को यानसेन ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। मार्करम आखिरी तक डटे रहे और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 40 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से इमरान ताहिर और हार्डस विलजोएन ने दो-दो विकेट लिए।
जोबर्ग सुपर किंग्स के बल्लेबाज नहीं दिखा पाए कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स को डेवोन कॉनवे और कप्तान फाफ डू प्लेसी की ओपनिंग जोड़ी ने 40 रनों की शुरुआत दिलाई। कॉनवे ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए, वहीं फाफ के बल्ले से 18 गेंदों में 19 रन आए। इसके बाद के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए और टीम ने 100 के स्कोर के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं ले जा पाए। इवान जोंस ने भी नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से क्रेग ओवरटन, लियाम डॉसन और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट लिए।