SA20 2025 Qualifier 1: केबरहा में मंगलवार को एसए20 के तीसरे सीजन का पहला क्वालीफायर खेला गया, जिसमें एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स की टक्कर हुई। इस मैच में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। मैच में पहले खेलते हुए एमआई की टीम ने 20 ओवर में 199/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पार्ल रॉयल्स पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और अपनी पारी की दो गेंद शेष रहते 160 रन बनाकर ढेर हो गई। एमआई केपटाउन के डेलानो पोटगिएटर को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एमआई केपटाउन के बल्लेबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरुआत अच्छी रही। रासी वैन डर डुसेन और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। डुसेन ने 32 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं रिकेल्टन ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि, सेदिकुल्लाह अटल अपना खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन इसका असर डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे ने अपनी टीम पर नहीं होने दिया। इन दोनों ने तेजी से रन बटोरे। लिंडे ने 14 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। वहीं ब्रेविस के बल्ले से 30 गेंदों में नाबाद 44 रन आए, जिसमें चार छक्के भी शामिल रहे। आखिरी में डेलानो पोटगिएटर ने सिर्फ 17 गेंदों में 32 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। पार्ल रॉयल्स की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।
दिनेश कार्तिक की धीमी पारी का पार्ल रॉयल्स को भुगतना पड़ा खामियाजा
लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने 50 रनों के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए। गिरते विकेटों के बीच कप्तान डेविड मिलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में चार चौके-तीन छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। हालांकि, दिनेश कार्तिक तेजी से रन बनाने में सफल नहीं रहे और उनके बल्ले से 28 गेंदों में सिर्फ 31 रन आए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया और पार्ल रॉयल्स की पारी अंतिम ओवर में दो गेंद शेष रहते ही समाप्त हो गई। एमआई केपटाउन की तरफ से ट्रेंट बोल्ड, कगिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।