IPL फ्रेंचाइजी वाली लीग के अगले तीन सीजन की तारीखों का हुआ ऐलान, चौकों-छक्कों की होगी बारिश! फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी 

एमआई केपटाउन (Photo Credit: Getty Images)
एमआई केपटाउन (Photo Credit: Getty Images)

SA20 window for the next 3 years: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों फ्रेंचाइजी लीग का रोमांच छाया हुआ है। टी20 फॉर्मेट में दुनिया भर में कई लीग खेली जा रही हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका की SA20 ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, जिसका मौजूदा समय में तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इसी लीग को काफी सफलता हासिल हुई है और इसका बड़ा कारण इसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी का शामिल होना है। टूर्नामेंट में शामिल सभी 6 टीमों के मालिकाना हक आईपीएल में खेलने वाली फ्रेंचाइजी के मालिकों के पास हैं। इस बीच एसए20 और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अगले तीन सीजन की विंडो का ऐलान कर दिया है और फैंस को बता दिया है कि कब टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और कब समापन होगा।

जानें अगले तीन SA20 सीजन कब शुरू और खत्म होंगे

एसए20 का चौथा सीजन इस बार फैंस को थोड़ा जल्दी शुरू होते देखने को मिलेगा, क्योंकि इसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी और समापन 26 जनवरी, 2026 को होगा। यह अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काम आएगा। सीजन 5 अपने नियमित जनवरी स्लॉट में 9 जनवरी से 14 फरवरी 2027 तक लौटेगा। इससे मैचों के बीच एक बड़ा विश्राम अवधि और सप्ताह के दिनों में कम मैच होंगे। 2027 स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक शानदार वर्ष होने का वादा करता है, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। वहीं एसए20 का छठा सीजन 9 जनवरी से 13 फरवरी 2028 तक चलेगा।

लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कही बड़ी बात

SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने विंडो की पुष्टि करते हुए कहा:

"बेटवे SA20 विंडो की तीन साल की अवधि की पुष्टि करना लीग को सभी हितधारकों के लिए निश्चितता लाने की अनुमति देता है और वैश्विक कैलेंडर की योजना बनाते समय हमारे स्थान को सुरक्षित करने में मदद करता है। हमें पता है कि फैंस विशेष रूप से सप्ताहांत और छुट्टी के मैचों पर अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं और अगले साल फरवरी की शुरुआत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के साथ, हमारे सीजन 4 की तारीखें दक्षिण अफ्रीका के पीक क्रिकेट सीजन और प्रमुख सार्वजनिक छुट्टियों का लाभ उठाने का अनूठा अवसर प्रदान करती हैं। प्रारंभिक योजना ने यह भी सुनिश्चित किया है कि हम 2026/27 से एक विस्तारित विंडो पर विचार कर सकें और इससे शेड्यूलिंग, लॉजिस्टिक्स और फैंस के अनुभव को अनुकूलित किया जाएगा।"

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications