रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर अजय जडेजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की और अजय जडेजा उनकी बैटिंग से काफी प्रभावित हैं।

सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी की। 1968 के बाद ये पहली बार था जब ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय साझेदारी की हो।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान अजय जडेजा ने रोहित शर्मा की पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

जब भी आप रोहित शर्मा की इनिंग देखते हैं तो फिर आपको एक सुकून मिलता है। वो एक आर्टिस्ट की तरह खेलते हैं और उनके लिए शॉट मारना काफी आसान होता है। आज उन्होंने जो धैर्य और संयम दिखाया है वो काफी लाजवाब है। उन्होंने अपनी पारी को काफी अच्छे से आगे बढ़ाया। 18 से 24 ओवर के बीच एक समय ऐसा आया था जब गेंदबाज हावी थे और उस वक्त आपको अपनी पूरी कोशिश करनी थी।

ये भी पढ़ें: कराची का होने की वजह से मेरे साथ भेदभाव किया गया, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का आरोप

रोहित शर्मा ने एक अलग तरह की पारी खेली - अजय जडेजा

अजय जडेजा ने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने एक अलग तरह की गेम दिखाई है और उन्होंने बताया है कि वो इस तरह से भी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा से आप इस तरह की पारी की उम्मीद नहीं करते हैं क्योंकि वो आमतौर पर विरोधी टीम के खिलाफ आक्रमण करते हैं। मेरे हिसाब से वो अपने गेम को आज एक और लेवल ऊपर लेकर गए हैं। रोहित शर्मा ने जो बैटिंग की वो मुझे काफी पसंद आई।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी की क्रुणाल पांड्या से हुई लड़ाई, प्रमुख टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता