जाम साहब बनते ही अजय जडेजा की नेटवर्थ में हुआ तगड़ा इजाफा, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

अजय जडेजा
अजय जडेजा और विराट कोहली की तस्वीर (photo credit: instagram/travelermaan,,virat.kohli)

former Indian cricketer Ajay Jadeja net worth: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज अजय जडेजा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर के शाही घराने का वारिस घोषित किया गया और जडेजा अब जामनगर के नए जाम साहब कहलाएंगे। जिसकी वजह से अजय जडेजा चर्चा का विषय भी बन गए हैं। ऐसे में फैंस भी उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अजय जडेजा जामनगर के नए जाम साहब बन गए हैं तो उनकी नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी हुई होगी। उनके नेटवर्थ की खूब चर्चा होने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक अजय जडेजा की नेटवर्थ विराट कोहली से भी ज्यादा हो गई है।

अजय जडेजा की नेटवर्थ में हुआ जबरदस्त इजाफा

आपको बता दें कि जब अजय जडेजा जाम नगर के जाम साहब नहीं थे तो उनकी नेटवर्थ करीब 250 करोड़ थी। जिसमें उनके पास पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल थी। जडेजा की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट कमेंट्री और कोचिंग था। वहीं जामनगर के नए जाम साहब घोषित होने के बाद अजय जडेजा का नेटवर्थ अब 1450 करोड़ हो गया है।

वहीं विराट कोहली नेटवर्थ के मामले में अन्य क्रिकेटर्स से काफी आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है। विराट क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी- खासी कमाई कर लेते हैं। जामनगर के जाम साहब बनने के बाद अजय जडेजा ने नेटवर्थ के मामले विराट कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है। जहां विराट कोहली की नेटवर्थ 1046 करोड़ है, वहीं अजय जडेजा की नेटवर्थ 1450 करोड़ रुपए है।

जामनगर के जाम साहब चुने गए अजय जडेजा

आपको बता दें कि जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा ने पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना। यह बात हर किसी को पता है कि अजय जडेजा गुजरात के जमानगर राजघराने से हैं, जिसकी वजह से शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा ने अजय जडेजा को चुना। जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने एक प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'दशहरा के दिन इस शुभ अवसर पर मेरी सभी तरह की दुविधा खत्म हो गई और मैं अजय जडेजा को जाम साहब चुनता हूं। मुझे आशा है कि वह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद साबित होंगे।'

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications