गौतम गंभीर के समर्थन में उतरा पूर्व भारतीय दिग्गज, आलोचकों से कह दी ये बड़ी बात 

Neeraj
India Test Squad Training Session - Source: Getty
India Test Squad Training Session - Source: Getty

Ajay Jadeja defends Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 की हार के बाद आलोचना का सामना कर रहे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है। जडेजा ने कहा है कि इतने कम समय में किसी के प्रदर्शन का आकलन करना सही नहीं है। गंभीर ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जुलाई में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने अपने कार्यकाल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ शानदार तरीके से किया था, लेकिन इसके बाद टीम को उसी दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

गौतम गंभीर का इतनी जल्दी आकलन सही नहीं- अजय जडेजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को अपने ही घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 295 रन की बड़ी जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही है और जडेजा का मानना है कि गंभीर को उनकी नियुक्ति के छह महीने के भीतर नहीं आंका जाना चाहिए।

जडेजा ने FICCI Turf इवेंट में कहा,

‘‘मुझे लगता है कि आप उनेके साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। यदि आप लोगों को उनके कोचिंग रोल या फिर जिस भी तरह से इसे देखा जाता है के आधार पर देखेंगे तो यह किसी के आकलन के लिए काफी कम समय है। हर किसी के साथ कुछ समय का उतार-चढ़ाव आता है, कभी आप जीतते हैं और कभी आप हारते हैं। इसलिए मैं उस दिशा में नहीं जाऊंगा और छह महीने में उनका (गंभीर का) मूल्यांकन करना शुरू नहीं करूंगा।’’

रोहित शर्मा की वापसी से बढ़ेगा भारत का आत्मविश्वास- जडेजा

जडेजा ने कहा कि नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी से भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा। रोहित पर्थ टेस्ट के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। उन्होंने कहा,

‘‘रोहित शर्मा के टीम में वापस आने से निश्चित रूप से भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह एक लीडर हैं। जब टीम मुश्किल में थी तब उन्होंने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और अब जब टीम जीत रही थी तब भी उन्होंने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाई।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications