भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की होगी वापसी? टीम इंडिया के क्लीन स्वीप के बाद उठा बड़ा सवाल

Australia v India - 1st Test: Day 4 - Source: Getty
Australia v India - 1st Test: Day 4 - Source: Getty

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara Comeback: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, मेजबानों का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। मुंबई में हुए तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा एन्ड कंपनी 121 रन पर ढेर हो गई। इस शर्मनाक प्रदर्शन को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की कमी खल रही है।

अजिंक्य रहाणे हैं टीम के अनुभवी बल्लेबाज

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। रहाणे उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उनकी बल्लेबाजी में राहुल द्रविड़ की झलक दिखती है। रहाणे को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाता है, तो ये फैसला मेन इन ब्लू के लिए फायदेमंद हो सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे ने 17 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 37.58 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। रहाणे के होने से बल्लेबाजी के मध्यक्रम को काफी मजबूती मिलती है। वह टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं और उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा रहा है।

टीम इंडिया को नहीं मिला चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट

राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा को उनका रिप्लेसमेंट माना गया और वो इस भूमिका को काफी अच्छे से निभाते नजर आए। पुजारा क्रीज पर लम्बे समय तक डटे रहने के लिए जाने जाते हैं और उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं। पुजारा के ड्राप होने के बाद से टीम को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है।

पुजारा के टीम में होने से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आएगी। वो एक छोर से पारी को संभालने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी उनकी काबिलियत से अच्छे से वाकिफ है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक भी ठोका।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications