"अगर ऋषभ पंत क्रीज पर जम गए तो अकेले दम पर मैच जिता देंगे"

Nitesh
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी कप्तानी में भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने कहा है कि अगर ऋषभ पंत क्रीज पर जम गए तो अकेले दम पर वो विरोधी टीम से मैच निकालकर ले जाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अजिंक्य रहाणे ने बताया कि किस तरह ऋषभ पंत के आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से भारत लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा।

उन्होंने कहा "ऋषभ पंत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाया था और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जो शतकीय पारी थी वो सब एक ही स्टाइल में आई थी। उनकी बैटिंग से एक चीज साफ तौर पर पता चलती है। शुरुआत में वो अपना वक्त लेते हैं और जब एक बार सेट हो जाते हैं तो फिर अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं। मेरे हिसाब से उनके खेलने का तरीका ही यही है और वो अपने खेलने के तरीके को सपोर्ट करते हैं।"

ये भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 सलामी बल्लेबाज जिन्हें शायद आईपीएल नीलामी में कोई टीम ना खरीदे

ऋषभ पंत को पता है कि किस तरह से उन्हें खेलना है - अजिंक्य रहाणे

ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन पर लगातार काफी सवाल उठाए जाते रहे हैं। इस बात के लिए पंत की काफी आलोचना होती है कि वो गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं। हालांकि रहाणे के मुताबिक पंत को अपने गेम प्लान के बारे में अच्छी तरह से पता होता है।

उन्होंने कहा "ऋषभ पंत को पता है कि उन्हें किस तरह खेलना है। इसी स्ट्रैटजी के साथ उन्होंने सिडनी में भी बैटिंग की थी, जहां पर 97 रन बनाए थे। जब वहां पर वो आउट हुए थे तो काफी निराश थे। इसके बाद ब्रिस्बेन में भी उन्होंने उसी तरह की पारी खेली। वो इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलते हैं।"

ये भी पढ़ें: "अगर मिचेल स्टार्क उपलब्ध रहते हैं तो फिर आरसीबी की टीम उन्हें जरुर खरीदने की कोशिश करेगी"

Quick Links