क्या खत्म हो गया रविंद्र जडेजा का करियर? प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर ने खुद किया बड़ा खुलासा

रविंद्र जडेजा और अजित अगरकर (Photo Credit - Getty/@mufaddal_vohra)
रविंद्र जडेजा और अजित अगरकर (Photo Credit - Getty/@mufaddal_vohra)

Ajit Agarkar On Ravindra Jadeja : रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है। जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें जडेजा का नाम नहीं देखकर हर किसी को हैरानी हुई। कई सारे लोगों को लगा कि गौतम गंभीर की कोचिंग में अब रविंद्र जडेजा का करियर समाप्त होने वाला है। यही सवाल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर अजित अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। अगरकर ने बताया कि जडेजा को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें रेस्ट दिया गया है, ताकि वो टेस्ट मुकाबलों के लिए फिट रह सकें।

रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। अब वो केवल वनडे और टेस्ट मैचों में ही खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि श्रीलंका सीरीज के लिए उनका चयन भारत की वनडे टीम में नहीं हुआ। रोहित शर्मा और विराट कोहली को तो सेलेक्ट किया गया लेकिन जडेजा को बाहर कर दिया गया। उनकी बजाय अक्षर पटेल का चयन किया गया। इसी वजह से कई तरह के कयास रविंद्र जडेजा को लेकर लगाए जाने लगे।

रविंद्र जडेजा को लेकर अजित अगरकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उनके साथ चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद थे। इस दौरान जब रविंद्र जडेजा के सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो अगरकर ने कहा,

अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा दोनों ही खिलाड़ियों का चयन करने का कोई तुक ही नहीं बनता था। किसी ना किसी एक खिलाड़ी को बेंच पर वैसे ही बैठना पड़ता। जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है। एक लंबा टेस्ट सीजन आने वाला है और जडेजा इसके लिए रिफ्रेश महसूस करेंगे।

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि नए हेड कोच गौतम गंभीर यह देखना चाहते हैं कि जडेजा का विकल्प माने जा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल वनडे में भी टी20 इंटरनेशनल की सफलता दोहरा पाएंगे या नहीं। अक्षर ने अभी तक सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी अच्छा किया है लेकिन वनडे मुकाबलों में अभी उनका पूरा टेस्ट होना बाकी है। इसके अलावा टीम को आगे काफी टेस्ट मैच भी खेलने हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now