रवींद्र जडेजा के लिए गौतम गंभीर ने बनाया खास प्लान, SL के खिलाफ वनडे टीम में ना चुने जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट

India Net Session
रवींद्र जडेजा को श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया है

Ravindra Jadeja future in ODI format: हाल ही में चयनकर्ताओं ने 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे (SL vs IND) के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 ही वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। दोनों ही सीरीज के स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले रवींद्र जडेजा को लेकर चर्चा हो रही थी कि उन्हें वनडे टीम से शायद ड्रॉप कर दिया गया है और अब उनकी वापसी नामुमकिन है, क्योंकि मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नए विकल्प देख रहा है। इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो जडेजा के फैंस के लिए राहत की बात कही जा सकती है।

Ad

लंबे समय से टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में नजर आने वाले रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। माना जा रहा था कि अब वह अन्य दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी उठाएंगे लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया, जिससे कयास लग रहे थे कि अब शायद जड्डू सिर्फ टेस्ट प्लेयर ही बनकर रह जाएंगे।

रवींद्र जडेजा के वनडे फॉर्मेट में भविष्य को लेकर आया बड़ा अपडेट

हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रवींद्र जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है और उन्हें दो कारण से आराम दिया गया है। पहला कारण कि टीम इंडिया के नए हेड कोच देखना चाहते हैं कि जडेजा का विकल्प माने जा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल वनडे में भी टी20 इंटरनेशनल की सफलता दोहरा पाएंगे या नहीं। अक्षर ने अभी तक सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी अच्छा किया है लेकिन वनडे मुकाबलों में अभी उनका पूरा टेस्ट होना बाकी है।

वहीं, दूसरा कारण टीम इंडिया का आगामी टेस्ट शेड्यूल है, जिसमें भारत को 10 (5 घरेलू सरजमीं और 5 ऑस्ट्रेलिया में) मुकाबले खेलने हैं। जडेजा टेस्ट में भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरी तरफ फिट और फ्रेश रखना चाहता हैं, ताकि उनकी उपलब्धता से प्लेइंग XI का संतुलन अच्छा रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications