Ajitesh Argal in WPL 2025: 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द मैच रहे अजितेश अर्गल अब क्रिकेट की दुनिया में एक नई भूमिका में लौट आए हैं। अर्गल ने विराट कोहली की कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और अब वह WPL 2025 में भी खास भूमिका में नजर आ रहे हैं। अजितेश आज गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।
भोपाल में जन्मे अजितेश अर्गल ने वडोदरा में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 5 ओवर में 7 रन देकर विकेट लिए थे और भारत को खिताब टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अजितेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
IPL में भी नजर आ चुके हैं अजितेश अर्गल
इसके बाद, अर्गल को 2008 के आईपीएल के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका क्रिकेट करियर उतना सफल नहीं रहा। उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैचों, 6 टी20 मैचों और 3 लिस्ट ए मैचों में कुल 29 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच 2015 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था, जो एक रणजी ट्रॉफी का मैच था। हालांकि, क्रिकेट में ज्यादा सफलता न मिलने के बाद अर्गल ने इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में सरकारी सेवा में कदम रखा। हालांकि, अब उन्होंने फिर से क्रिकेट में वापसी कर ली है और अब एक अंपायर के रूप में नजर आ रहे हैं।
WPL 2025 में अंपायरिंग कर रहे हैं अजितेश
विराट कोहली के साथी खिलाड़ी अजितेश अर्गल ने WPL 2025 के पहले मैच में रिजर्व अंपायर के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। यह मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया था। इसके बाद, अर्गल इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मैदानी अंपायर के रूप में नजर आ रहे हैं, जो गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच इसी मैदान पर खेला जा रहा है।