Akash Ambani and Kavya Maran: IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। भले ही इस मेगा इवेंट को शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इसका माहौल तैयार होने लगा है। सभी टीम टीम मालिक अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें वह SRH की मालकिन काव्या मारन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर मजे लिए हैं।
दरअसल, आकाश अंबानी और काव्या मारन की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जो कि SA20 2025 लीग के तीसरे सीजन के फाइनल मैच के बाद की लग रही हैं। पहली तस्वीर में आकाश और काव्या मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे फोटो में दोनों एक-दूसरे के गले मिलते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस की मजेदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
आकाश अंबानी और काव्या मारन की तस्वीरों पर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(काव्या काफी सारी ट्रॉफीज के साथ।)
(आकाश ने कहा होगा कि मुझे ट्रेविस हेड दे दो और रोहित और हार्दिक को ले लो।)
(आकाश अंबानी ने कहा होगा कि अगर फाइनल में मेरी टीम है तो रिजल्ट पहले ही तय है।)
(काव्या ने कहा होगा: कितने भी पैसे दे दो ट्रेविस और अभिषेक को ट्रेड नहीं करूंगी।)
(क्या दोनों पति-पत्नी हैं?)
(काव्या को खुश देखकर अच्छा लगा।)
MI केप टाउन ने जीत टाइटल
गौरतलब हो कि SA20 लीग में आईपीएल के मालिकों ने भी टीमें खरीदी हुई हैं। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी का नाम MI केप टाउन है, जबकि काव्या मारन की टीम का नाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप है।
SA20 लीग के तीसरे सीजन में यही दोनों टीमों फाइनल मुकाबले में भिड़ीं थी, जिसमें MI केप टाउन ने बाजी मार ली थी। MI केप टाउन ने डिफेंडिंग चैंपियंस ईस्टर्न केप को 76 रन से करारी शिकस्त दी। ये पहले मौका है, जब केप टाउन की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही।
मुकाबले में MI की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे, जवाबी पारी में ईस्टर्न केप की पूरी टीम 18.4 ओवरों में 105 रन पर ढेर हो गई थी। कागिसो रबाडा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे।