आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वह या तो सस्ते में आउट हो गए हैं या फिर काफी धीमी गति से रन बनाये हैं। उनकी खराब फॉर्म को पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हैदराबाद के लिए चिंताजनक बताया है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन के 10 मैचों में कीवी बल्लेबाज ने 25 से भी कम की औसत से 195 रन बनाये हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का है, जो किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी विलियमसन 11 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए थे।
अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद के रन चेस की समीक्षा करते हुए आकाश चोपड़ा ने विलियमसन के प्रदर्शन का जिक्र किया। उन्होंने कहा,
अभिषेक शर्मा शुरुआत में ही आउट हो गए लेकिन केन विलियमसन का क्या? उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं नजर आ रही है और वह काफी भ्रमित लग रहे हैं। इस साल उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम है, उन्होंने 10 मैचों में 200 रन बनाए हैं और इस मैच में भी 11 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए। वह जिस तरह से जूझ रहे थे, चिंता का विषय है।
केन विलियमसन के बजाय राहुल त्रिपाठी या एडेन मार्करम को ऊपर भेजना चाहिए - आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि आगामी मैचों में हैदराबाद को राहुल त्रिपाठी से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए या फिर एडेन मार्करम को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहिए। चोपड़ा ने कहा,
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आपके दोनों ओपनर्स आउट हो गए और आप पांच रन प्रति ओवर बना रहे हैं, यह काम नहीं आने वाला था। आपको तेज शुरुआत करनी होती है। मुझे लगता है कि राहुल त्रिपाठी के साथ ओपन करें या एडेन मार्करम को ऊपरी क्रम में भेजें क्योंकि वे बेहतर फॉर्म में हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज 24 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे। अन्य बल्लेबाजों ने तेज खेलने का प्रयास किया लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ और अंत में टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। SRH के लिए निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। वहीं एडेन मार्करम ने 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जबकि राहुल त्रिपाठी 22 रन बनाकर आउट हुए।