0,0,0...भारतीय पेसर्स ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, तीन खिलाड़ी नहीं खोल पाए खाता; आकाशदीप के बाद हैट्रिक से चूके सिराज

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

ENG vs IND: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का रोमांच जारी है, जिसमें टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने 587 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत पूरी तरह से टाइट नजर आ रही है। इसकी वजह आकाशदीप और मोहम्मद सिराज हैं, जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से मेजबानों की नाक में दम किए हुए हैं। दूसरे दिन जब इंग्लैंड की पारी शुरू हुई तो आकाशदीप ने तीसरे ही ओवर में बैक तो बैक दो विकेट हासिल किए। वहीं, मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में सिराज ने भी लगातार दो गेंदों पर दो इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया।

Ad

आकाश दीप के बाद मोहम्मद सिराज भी हैट्रिक से चूके

इस दौरान दोनों गेंदबाजों के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वे चूक गए। हालांकि, इनकी घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। इस दौरान तीन खिलाड़ी ऐसे रहे, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इनमें बेन डकेट, ओली पॉप और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम शामिल है।

Ad

शुभमन गिल के बल्ले से निकला दोहरा शतक

भारत ने इस मैच में जो 587 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया है, उसमें शुभमन गिल का सबसे बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 269 रन बनाए। गिल की इस ऐतिहासिक पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है। वह पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर इतना बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं, उनसे पहले SENA देशों में भारत के किसी भी कप्तान के बल्ले से इतनी बड़ी पारी नहीं आई थी। इन दो रिकॉर्ड्स के अलावा गिल ने अपनी पारी की बदौलत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा।

भारत ने अभी इस मैच में अपना दबदबा बनाया हुआ है और उसके पास इसे जीतकर सीरीज में बाउंस बैक करने का बेहतरीन मौका है। हालांकि, इंग्लिश टीम इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी और मैच में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगएगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications