Akash Deep may be selected for Border Gavaskar Trophy: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से चेन्नई वाला अवतार अपना लिया है। बांग्लादेश के 107 रन बने हैं और 3 बल्लेबाज पवेलियन की राह देख चुके हैं। चेन्नई टेस्ट में लगातार 2 विकेट लेने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप कानपुर में भी 2 बल्लेबाजों को आउट करके बाहर भेज दिया है। ऐसे में इस विकेट टेकर गेंदबाज के चर्चे और तेज हो गए हैं। गौतम गंभीर को जसप्रीत बुमराह जैसा एक और महारथी मिल गया है, जो 22 नवंबर से शुरू हो रहे 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपा सकता है।
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चेन्नई के बाद अब कानपुर में बैक टू बैक विकेट लेकर सबको चौंका दिया है। पहले दिन के खेल में आकाश दीप ने नौवें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों शून्य पर कैच आउट करवा दिया। उसके बाद उन्होंने दूसरे ओपनर शदनाम को भी LBW कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस तेज गेंदबाज के करियर पर नजर डालें, तो अभी 2 मुकाबले खेले हैं और 3 पारियों में 5 विकेट लिए हैं।
दोनों तरफ स्विंग करवाने में माहिर हैं आकाश दीप
आकाश दीप ने अपना टेस्ट डेब्यू रांची में 23 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। आकाश दीप की बॉलिंग में उनकी सबसे बड़ी ताकत दोनों तरफ स्विंग करवाना है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में भी ऐसा करके दिखाया था और दोनों बल्लेबाजों को अलग-अलग गेंद पर आउट किया था। आकाश दीप कद में भी लंबे हैं, जिसके चलते उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस भी प्राप्त होता है। ऐसे में तेज पिचों पर उनका कद और दोगुना हो सकता है।
22 नवंबर से शुरू हो रही है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
टीम इंडिया का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बतौर हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह दौरा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। पर्थ, मेलबर्न, सिडनी, एडिलेड जैसी पिचों पर एक ऐसे गेंदबाजी यूनिट की आवश्यकता है, जो अपनी तेज गेंदबाजी से सामने वाले बल्लेबाज को चुनौती दे सके। इन पिचों पर गति के साथ-साथ लाइन और लेंथ का ध्यान भी रखना जरूरी है।
आकाश दीप एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके पास ठीक-ठाक गति भी है और दोनों तरफ गेंद को लाइन में स्विंग करा सकते हैं। ऐसे में इस दौरे पर गौतम गंभीर के साथ चयनकर्ताओं की नजरें भी इस गेंदबाज के ऊपर रहने वाली हैं। हालांकि, आकाश के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन उनकी काबिलियत को पूरी दुनिया देख चुकी है। बुमराह, शमी, सिराज के साथ वो टीम की गेंदबाजी को और मजबूती दे सकते हैं।