Akash Deep Brilliant Bowling, ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट में अब भारत को धीरे-धीरे जीत की खुशबू आने लगी है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 608 रन का बड़ा टारगेट रखा है, जिसका पीछा करते हुए मेहमानों की हालत टाइट हुई पड़ी है। इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में आकाशदीप अंग्रेजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और अब तक दो बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। उन्होंने बेन डकेट और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन की राह दिखा दी है।
दूसरी पारी में इंग्लैंड का सबसे पहला विकेट 'DSP सिराज' ने लिया। उन्होंने जैक क्रॉली को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद आकाशदीप ने इंग्लिश टीम पर हमला बोला। उन्होंने पहले डकेट को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने 11वें ओवर में रूट के रूप में बड़ी मछली फंसाई। आकाशदीप ने उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन भेजा।
आकाशदीप कर रहे हैं कमाल की गेंदबाजी
दाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज इस मैच में अब तक 6 विकेट अपने नाम कर चुका है। आकाशदीप इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो मैच के आखिरी दिन भी अपना घातक प्रदर्शन जारी रखेंगे और इंग्लिश पारी को जल्द से जल्द समेटने में अहम योगदान देंगे।
इंग्लैंड टीम जीत से 536 रन दूर
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए अभी भी 536 रनों की दरकार है। इंग्लैंड टीम अब पांचवें दिन इस मैच को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम अगर 7 विकेट हासिल करने में सफल रहती है, तो शुभमन गिल एजबेस्टन में भारत को टेस्ट मैच जीताने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।
इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया इस मैदान पर 7 मुकाबले खेली और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रा हुआ है। ऐसे में गिल के पास अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करने का बेहतरीन मौका है।