Akash Deep Sister has cancer: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एक बड़ा खुलासा किया है। मैच में कुल 10 विकेट चटकाने वाले आकाशदीप ने भारत की जीत के बाद बताया कि उनकी बड़ी बहन को कैंसर है और पिछले दो महीने से वह काफी मुश्किलों से गुजर रही हैं। ब्रॉडकास्टर्स के साथ बात करते हुए आकाशदीप से जब पूछा गया कि उनके प्रदर्शन को लेकर उनके परिवार में क्या प्रतिक्रिया होगी तभी आकाशदीप काफी इमोशनल हो गए और इस दौरान उन्होंने अपनी बहन की बीमारी के बारे में खुलासा किया।
आकाशदीप ने कहा, मैंने यह किसी को नहीं बताया है। मेरी बड़ी बहन पिछले दो महीने से कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं। फिलहाल वह अच्छी हैं। मुझे लगता है कि मेरे प्रदर्शन को देखकर सबसे अधिक खुश वही होंगी। मैं यह मैच उन्हें समर्पित करना चाहूंगा। मैं उनके चेहरे पर स्माइल देखना चाहता था। यह आपके लिए है। जब कभी भी मेरे हाथ में गेंद आ रही थी तो आपका चेहरा मेरे दिमाग में आ रहा था। मैं आपके चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं। हम सभी आपके साथ हैं।
आकाशदीप की अंदर आती गेंदों ने उगला आग
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था और आकाशदीप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनी थी। पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर आकाशदीप ने यह दिखाया कि उन्हें जब भी मौका दिया जाएगा वह टीम के लिए कितना अच्छा कर सकते हैं। आकाशदीप की गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात रही कि उन्होंने दोनों ही पारियों में अहम मौकों पर विकेट चटकाए। पहली पारी में जब हैरी ब्रूक 150 से अधिक रन बनाकर खेल रहे थे तब एक अंदर आती गेंद पर आकाशदीप ने उन्हें पूरी तरह चौंका दिया था।
इसी तरह दूसरी पारी में जो रूट को भी एक अंदर आती गेंद पर उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। खास तौर से रूट को जिस तरह से उन्होंने आउट किया था उस गेंद की क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है।