Akash Deep Five Wickets Haul: एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट में आकाशदीप का कहर जारी है। उन्होंने इंग्लिश टीम की दूसरी पारी में पंजा खोल लिया है। जेमी स्मिथ उनके पांचवें शिकार बने। ये पहला मौका है, जब आकाशदीप ने अपने टेस्ट करियर में 5 विकेट हॉल लिया है। अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका देकर कोई गलत कदम नहीं उठाया।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली इनिंग में भी इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके थे। इस तरह दो भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में फाइफर लिया है।
एजबेस्टन में 5 विकेट हॉल लेने वाले पांचवें भारतीय बने आकाशदीप
आकाशदीप अब ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एजबेस्टन में पंजा खोला है। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव, चेतन शर्मा, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने करके दिखाया है। आकाशदीप ने इस पंजे के दौरान बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया।
एजबेस्टन में इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले को जीतने की दहलीज पर खड़ी है। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करना इंग्लिश टीम के लिए पहले से ही मुश्किल लग रहा था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 246 के स्कोर तक 9 विकेट गंवा दिए थे। टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 और विकेट की दरकार है। इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी।
दरअसल, ये एजबेस्टन में ये भारत की पहली जीत होगी। मेन इन ब्लू ने इस मैदान पर कभी भी जीत का स्वाद नहीं चखा है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने एजबेस्टन में 8 मैच और खेले थे और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा।