Akash Deep Deadly Bowling vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 608 रन का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम के पीसने छूट रहे हैं। आकाशदीप की खतरनाक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का एक के बाद एक बल्लेबाज ढेर होता चला जा रहा है। चौथे दिन के खेल के अंत में उन्होंने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं, मैच के पांचवें का खेल शुरू होते ही आकाशदीप ने फिर से अपनी 'जादुई गेंदबाजी' गेंदबाजी की मदद से दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले सेट बल्लेबाज ओली पोप को बोल्ड करके भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने पहली पारी में बड़ा शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक को LBW आउट करके चलता किया। 83 के स्कोर तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।लीड्स टेस्ट में आकाशदीप को मौका नहीं मिला था। एजबेस्टन में हो रहे इस मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह को रेस्ट मिलने की वजह से चांस मिला है, जिसका उन्होंने काफी अच्छे से फायदा उठाया है। यही वजह है कि भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद उनकी जमकर तारीफ की थी।एजबेस्टन में शुभमन गिल इतिहास रचने के करीबगौरतलब हो कि एजबेस्टन में भारत ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में अगर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी है, तो शुभमन गिल के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। वो एजबेस्टन में भारत को टेस्ट मैच जिताने वाले पहले इंडियन कैप्टन बन जाएंगे। टीम इंडिया जीत का स्वाद चखने से सिर्फ 5 विकेट दूर है।मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 587 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 180 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 427/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। इस तरह भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का बड़ा टारगेट रखा।