आकाशदीप ने नो-बॉल पर किया जो रूट को आउट! इंग्लिश कमेंटेटर ने किया बड़ा दावा 

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Akash Deep Wicket delivery to Joe Root: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट को क्लीन बोल्ड किया था। उनकी गेंद गिरने के बाद इतनी तेजी से अंदर आई थी कि रूट कुछ भी समझ नहीं पाए। रूट का यह विकेट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम भी था क्योंकि अब इंग्लैंड के ऊपर दबाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हालांकि आकाशदीप के इस विकेट को लेकर कॉमेंटेटर और ब्रॉडकास्टर एलीसन मिसेल ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने दावा किया है कि आकाशदीप ने जिस गेंद पर रूट को आउट किया वह नो बॉल होनी चाहिए थी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Ad

जो रूट के आउट होने के बाद जब खेल आगे बढ़ चुका था, तभी BBC TMS पर कमेंट्री कर रहीं एलीसन मिशेल ने एक दिलचस्प बात पर ध्यान दिलाया।

उन्होंने कहा, आकाश दीप की जो गेंद हमने देखी थी कि वो क्रीज से काफी बाहर से फेंकी गई थी, उसमें उनका पिछला पैर बैक क्रीज लाइन से बाहर था। करीब दो इंच या उससे थोड़ा ज़्यादा। यानी आराम से बाहर। पिछला पैर जो लाइन के अंदर रहना चाहिए, वह दो इंच बाहर जाकर जमीन पर टच करता है। लेकिन अंपायर ने इसे नोटिस ही नहीं किया!

इसका मतलब यह है कि वह गेंद नो-बॉल होनी चाहिए थी, लेकिन अंपायरों ने इसे नहीं पकड़ा। हालांकि यह बात तब सामने आई जब रूट आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे और खेल आगे बढ़ चुका था। यह एक और उदाहरण है जो दिखाता है कि तकनीक और मानवीय निगरानी के बावजूद खेल में अभी भी कुछ कमियां रह जाती हैं और कभी-कभी उसका असर मैच के नतीजे पर भी पड़ सकता है। आकाशदीप की वो गेंद लेकिन थी काफी खतरनाक।

दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 607 रनों का विशाल लक्ष्य देने के बाद टीम इंडिया ने शुरुआती ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी की। केवल 30 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। इसमें आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट आपस में बांटे थे। नई गेंद से आकाशदीप हमेशा अच्छी गेंदबाजी करते हैं और यही वजह रही कप्तान शुभमन गिल ने एक छोर से उनसे लगातार सात ओवर करवा दिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications