Akash Deep not thinking about selection for BGT: बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप काफी चर्चा में है। आकाश को भारतीय टेस्ट टीम के गेंदबाजी यूनिट का भविष्य माना जा रहा है। उन्होंने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया था और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि इस गेंदबाज का चयन ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी हो सकता है। हालांकि, जब इस बारे में आकाश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में सोचकर खुद पर दबाव नहीं बढ़ा रहे हैं और उनका पूरा ध्यान अभी मौजूदा सीरीज पर है।
आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। चेन्नई टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में लगातर दो गेंद पर दो विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। उम्मीद लगाई जा रही है कि आकाश को कानपुर टेस्ट में भी प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, जो 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर क्या कहा?
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने अपनी मानसिकता के बारे में बात की और कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान मौजूदा सीरीज पर है। उन्होंने कहा,
"जब हम इस स्तर पर खेलते हैं तो हमें भ्रमित नहीं होना चाहिए कि मैं उस स्तर (रणजी में) एक निश्चित शैली में खेलता था और यहां चीजें अलग हैं। मैं यह सोचकर खुद पर दबाव नहीं डालना चाहता कि मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना है। मैं वर्तमान में जीता हूं। यह मेरे लिए सरल रहता है। पिछले दो साल में मैंने काफी क्रिकेट खेली है। यह हमारे लिए सिर्फ तीन महीने का सीजन नहीं है। रणजी के बाद भी आप दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप खेलते हो। एक खिलाड़ी के रूप में, आपको खुद को समझने और अपनी ताकत को जानने की जरूरत है।"
बता दें कि आकाश दीप को मोहम्मद शमी की शैली वाला गेंदबाज माना जा रहा है और दोनों एक ही घरेलू टीम से खेलते भी हैं। तेज गेंदबाजी के अलावा आकाश के पास निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता भी है। ऐसे में भारतीय टीम की नजर इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरी तरह तराशने की होगी।